पार्बती-III पावर स्टेशन के सिउण्ड स्थित बांध क्षेत्र में दिनांक 08.04.2021 को ब्राउन ट्राउट फिश के 15600 सीड (Frys) छोड़े गए । मतस्य विभाग हमनी (बंजार), हिमाचल प्रदेश स्थित ट्राउट फिश फार्म से फ्राइ सीड (Frys) लाये गए थे। ब्राउन ट्राउट की स्टाकिंग के द्वारा पार्बती-III पावर स्टेशन बांध क्षेत्र के अपस्ट्रीम में मतस्य पालन को  प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही साथ यह प्राकृतिक जलीय पर्यावरण संतुलन में भी  उपयोगी सिद्ध होगा। ब्राउन ट्राउट की स्टोकिंग हिमाचल प्रदेश के मत्स्य विभाग के श्री महेश कुमार, उप निदेशक, श्री डी सी आर्य, मतस्य अधिकारीएवं श्री विशाल शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण), पार्बती-III पावर स्टेशनके द्वारा सफलता पूर्वक संचालित किया गया । पार्बती –III पावर स्टेशन की मत्स्य विकास प्रबंधन योजना के अंतर्गत हिमाचल राजकीय मत्स्य विभाग द्वारा एक ट्राउट फिश फार्म तीर्थन नदी पर हमनी, बंजार तहसील में विकसित किया गया है । इसके निर्माण के लिए पार्बती -III पावर स्टेशन ने हिमाचल राजकीय मत्स्य विभाग को एक करोड़ 30 लाख रुपए दिये गए । यह फार्म ब्राउन ट्राउट और रेनबो ट्राउट दोनों प्रकार की फिश के एंगलर्स विकसित करने के उद्देश्य से बनाया गया है । यह फिश फार्म हिमाचल राजकीय मत्स्य विभाग के तत्वावधान में कार्य करता है। यहां  दोनों प्रकार की ट्राउट फिश विकसित कर तीर्थन नदी और सेंज नदी में डालने की व्यवस्था हिमाचल राजकीय मत्स्य विभाग एवं पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा की जाती  है ।

 

 

विशाल शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) एवं विनीत त्यागी, प्रबन्धक (सिविल)

पार्बती –III पावर स्टेशन