NHPC Blog

अंक की तस्वीर

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में निगम मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं एवं पावर स्टेशनों में पर्यावरण जागरूकता अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Category:  Environment


 |    July 5, 2021 |   0 comment

पर्यावरण वार्ता (अंक 16)

पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए संयुक्त राष्ट्र हमेशा अपने मौलिक सिद्धांत पर जोर देता है – “थिंक ग्लोबली, एक्ट लोकली” अर्थात वैश्विक सोच के साथ आंचलिक स्तर पर कार्य करना। यह सिद्धांत दार्शनिक व वैश्विक सोच के अनुरूप है। इस संदर्भ में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में भाग लेने का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। वर्ष 1972 में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से शुरू होने के बाद से ही विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को दुनिया भर में व्यापक स्तर पर मनाया जाता है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दीर्घकालीन जागरूकता अभियान हेतु  5 जून को एक महत्वपूर्ण दिवस के रूप में चिह्नित किया गया है। प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन मील का पत्थर सिद्ध हुआ जिसके पश्चात न केवल भारत में अनेक हरित नीतियाँ-कानून निर्मित और प्रतिस्थापित हुए, साथ ही वैश्विक चिंताओं को समझते हुए दुनिया भर के देशों ने अपनी परिधि में पर्यावरण प्रिय प्रयासों को प्रोत्साहित किया। पर्यावरण संरक्षण के इस उत्सव ने विगत सालों में वैश्विक समुदाय की सोच और पारिस्थितिकी क्षरण संबंधी खतरों के परिणामों पर कार्य करने के तरीकों में जबरदस्त परिवर्तन किया है। विश्व पर्यावरण दिवस का वार्षिक कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित की गई विशेष थीम या विषय पर आधारित होता है। वर्ष 2021 का विषय “Restoration of Ecosystem” अर्थात पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली निश्चित रूप से इस धरती के साथ-साथ हमारी एवं भविष्य की पीढ़ी के लिए एक बेहतर जगह बनाने में व्यवहार के साथ विचार में भी बदलाव लाने वाला साबित होगा।

 

हमारा लगाया हुआ एक पेड़ भी वैश्विक परिवेश के लिये ऐसा ही योगदान है, जैसे बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। इसे देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन की महत्ता बढ़ जाती है। पेड़-पौधे, नदियां, जंगल, जमीन, पहाड़ आदि केवल मानव जीवन के लिए ही आवश्यक नहीं अपितु उनके सह-संयोजन से हमारा पारिस्थितिक तंत्र निर्मित हुआ है। किसी पारितंत्र में कीट-पतंग से ले कर मानव तक प्रत्येक समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। इस बात को चीन के उदाहरण से समझा जाता है जहाँ एक दौर में यह मान लिया गया था कि गोरैया फसल का नुकसान करती है इसलिये अनावश्यक जीव है। इस सोच के साथ वर्ष 1958 में समूचे चीन में गोरैया को मारने का ऐसा अभियान आरम्भ हुआ कि यह नन्हा पक्षी उस परिक्षेत्र से समाप्त ही हो गया। चिड़िया अनाज के कुछ दाने अवश्य खाती थी परंतु वह उन कीट-पतंगों की जनसंख्या को भी तो नियंत्रित रखती थी जो खड़ी फसल को हानि पहुँचा सकते थे। परिणाम यह हुआ कि चीन में भयानक अकाल की स्थिति निर्मित हुई जिसमें लगभग ढाई करोड़ मनुष्यों की जान चली गयी। यह उदाहरण पारितंत्र की कार्यशैली को समझने में महत्व का है साथ ही बोध कराता है कि हमें उसके संवर्धन की आवश्यकता क्यों है।

 

एनएचपीसी ने एक पर्यावरण प्रिय संस्था के रूप में अपने परियोजना क्षेत्रों में पारितंत्र के संरक्षण, संवर्धन व पुनरुद्धार पर सतत कार्य किया है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में निगम मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं एवं पावर स्टेशनों में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी निदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए पर्यावरण जागरूकता अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सलाल पावर स्टेशन ज्योतिपुरम में दो आर्गेनिक वेस्ट कंपोस्टिंग मशीन के संचालन का उदघाटन भी किया गया। रंगित पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ कार्मिकों के बच्चों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया। परियोजनाओं के निर्माण की अवधि में ही अनेक प्रबंधन योजनायें जिनमें क्षतिपूरक वनारोपण, जलागम उपचार, जैव-विविधता संरक्षण, जलाशय परिधि उपचार, संकटापन्न जीव संरक्षण आदि महत्वपूर्ण योजनायें प्रतिपादित की जाती हैं। वस्तुत: यही सतत विकास की अवधारणा भी है।

 

तापस सिन्हा

महाप्रबंधक (प्रभारी)

पर्यावरण एवं विविधता प्रबंधन विभाग

 

 

Image Source : https: https://www.jagran.com/lifestyle/miscellaneous-world-environment-day-2021-today-is-world-environment-day-send-these-images-quotes-wishes-messages-cards-greetings-pictures-to-your-friends-21709702.html

Category:  Environment


 |    July 5, 2021 |   0 comment

एनएचपीसी निगम मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां

एनएचपीसी लिमिटेड ने 5 जून, 2021 को एनएचपीसी आवासीय परिसर, फरीदाबाद में बड़े उत्साह के साथ ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया । श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस समारोह के दौरान एक विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें एनएचपीसी कॉलोनी में पीपल, अशोक, आम, अनार, जामुन, चीकू, मौसमी, नींबू और अमरूद जैसी विभिन्न छायादार और फल देने वाली प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

 

इस वर्ष की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “प्रकृति के साथ अपने संबंध पुनःस्थापित करना”, के अनुरूप, कॉलोनी क्षेत्र में लगे हुए विभिन्न पेड़ों पर पक्षी-घर और गिलहरी-घर लगाए गए। ये पक्षी-घर पक्षियों को उचित आवास और सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं और उनकी संख्या बढ़ाने में भी मदद करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति आगरुकता बढ़ाने के लिए एनएचपीसी के कर्मचारियों के बच्चों के बीच पर्यावरण अनुकूल सामग्री जैसे पर्यावरण अनुकूल सीड पेंसिल और बांस चारकोल टूथब्रश वितरित किए गए।सक्रिय कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी और सुरक्षा सावधानियों के मानदंडों का विधिवत अनुपालन करते हुए सीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ समारोह आयोजित किए गए।

 

Category:  Environment


 |    July 5, 2021 |   0 comment

उत्तराखंड स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां

धौलीगंगा पावर स्टेशन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धौलीगंगा पावर स्टेशन के तपोवन स्थित कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण का संतुलन धीरे-धीरे असंतुलित होता जा रहा है जिससे प्राणियों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति अगर सही मायने में अपना और पृथ्वी का अस्तित्व बचाना चाहता है तो सबसे पहले प्रकृति को बचाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है।

 

 

टनकपुर पावर स्टेशन

टनकपुर पावर स्टेशन, बनबसा में विश्व पर्यावरण दिवस पौधारोपण कर मनाया गया। पावर स्टेशन के केन्द्रीय भंडार में आयोजित कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के इस वर्ष के विषय “इकोसिस्टम रेस्टोरेशन” पर महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा प्रकृति के शोषण एवं उसके उपचार, बचाव एवं रोकथाम हेतु विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग हेतु अपील की गई।

 

 

 

Category:  Environment


 |    July 5, 2021 |   0 comment

पश्चिम बंगाल स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां

तीस्ता लो डैम-III एवं तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन

 

तीस्ता लो डैम-III एवं तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । परियोजना प्रमुख द्वारा पौधारोपण के पश्चात पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम ‘Ecosystem Restoration’ पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया एवं उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को सक्रिय मानव हस्तक्षेप और कारवाई द्वारा पर्यावरण में क्षतिग्रस्त या नष्ट किये गये इकोसिस्टम को संरक्षित व संवर्धित करने हेतु अनुरोध किया गया। सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया।

 

Category:  Environment


 |    July 2, 2021 |   0 comment

हिमाचल प्रदेश स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां

चमेरा-पावर स्‍टेशन

चमेरा-I पावर स्टेशन, खैरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में गलगल का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाप्रबंधक (प्रभारी) ने अपने संदेश में सभी लोगों से पर्यावरण को बचाने एवं इसको संवारने की अपील की एवं कहा कि मानव जीवन तथा मानवता को बचाने के लिए हमें सबसे पहले पर्यावरण को बचाना होगा। उन्होने इस अवसर पर सभी कार्मिकों से पर्यावरण संवर्धन हेतु नूतन विचारों के साथ पहल करने का भी आह्वान किया साथ ही साथ कूड़ा निष्पादन पर बल देते हुए इसे पर्यावरण हेतु अत्यंत आवश्यक बताया व घर पर ही जैविक व अजैविक कूड़े के पृथक्करण की पहल  को सभी से अपनाने का निवेदन किया।

 

चमेरा-II एवं चमेरा-III पावर स्‍टेशन

चमेरा-II एवं चमेरा-III पावर स्‍टेशन में “विश्व पर्यावरण दिवस 2021” के अवसर पर – पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चमेरा-॥ पावर स्टेशन के बांध एवं टीआरटी आउटलेट परिसर में भी पौधारोपण किया गया। कालोनी परिसर में स्थित हर्बल पार्क व चमेरा-III पावर स्टेशन के नवीन प्रशासनिक भवन परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे लगाए गए जिसमें अनार, खुमानी, जामुन, प्लम, नींबू आदि के पौधे सम्मिलित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) ने संबोधित करते हुए अनुरोध किया कि सभी कर्मचारी एक-एक पेड़ गोद लें जिससे उसकी बेहतर एवं निरंतर देखभाल हो सके। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी निदेशों का कड़ाई से पालन किया गया। सभी कर्मचारियों ने उचित दूरी बनाए रखते हुए एवं मास्क पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया।

 

पार्बती-II जल विद्युत परियोजना

पार्बती-II जल विद्युत परियोजना, नगवाईं द्वारा कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए , पूरी सतर्कता व जागरुकता के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जारी कोविड 19 के  प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करते हुए न्यूनतम कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 का आयोजन परियोजना के नागवाईं, मानिकर्ण तथा सेंज इकाई में किया गया।। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा, नगवाईं आवसीय परिसर मे जागरूकता अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

पार्बती-III पावर स्टेशन

पार्बती-III पावर स्टेशन में एनएचपीसी कॉलोनी, सपांगनी व प्रशासनिक भवन में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 मनाया गया एवं इस वर्ष की “इकोसिस्टम रिस्टोरेशन” की थीम पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण अभियान में खुमानी, आडू, पलम, नारंगी, नींबू इत्यादि के वृक्ष लगाए गए। इस दौरान महाप्रबंधक (प्रभारी) ने अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता पर चर्चा की व पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिक तंत्र की निरंतरता के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री विशाल शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास व महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।

 

बैरास्यूल पावर स्टेशन

विश्व पर्यावरण दिवस पर बैरास्यूल पावर स्टेशन, सुरंगानी में पौधारोपण किया गया। बैरा डैम एवं स्यूल परिसर में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर लगभग 100 पौधे लगाए गए। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का विषय Ecosystem Restoration है जो कि“Resetting out relation with nature”पर केंद्रित है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी),बैरास्यूल पावर स्टेशन ने सभी उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण हेतु बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आवाह्न एवं अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक बनने के लिए आग्रह किया।

 

Category:  Environment


 |    July 2, 2021 |   0 comment

लद्दाख स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां

 

Chutak Power Station

World Environment Day has been celebrated at Chutak power station with enthusiasm and by strictly following Covid-19 protocol. Large scale plantation drive was undertaken at Power Station. On this occasion, HOP emphasized the importance of environment and its protection. He further mentioned that NHPC is generating pollution free energy and safeguarding the environment.  Power Station has coordinated with Government Horticulture Department, Kargil for carrying Plantation drive and arranged Apricot saplings for plantation at Barrage site .

 

 

Nimoo-Bazgo Power Station

Nimoo Bazgo Power Station, Alchi celebrated World Environment Day in its township at Alchi. On this occasion, a plantation drive was conducted in Alchi Hamlet covering arid areas of Alchi and Chulung villages. Head of Power Station while addressing on the occasion emphasized that ecological imbalance is leading to global warming and as a responsible citizen we should play our role in protecting the environment for our future generation. He stressed on the need of plantation for reducing carbon concentrate in atmosphere. He also stressed to plant more trees since, oxygen percentage is already low in Ladakh area due to high altitude. It is important to adapt habits of reuse and recycle for off-setting the stress on ecosystem.

Category:  Environment


 |    July 2, 2021 |   0 comment

पूर्वोत्तर स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां

दिबांग बहुद्देशीय परियोजना

दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना, एनएचपीसी, रोइंग में पर्यावरण दिवस समारोह के अवसर पर परियोजना के ऑफिस परिसर में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस, 2021 के थीम “परितंत्र का पुनरुद्धार (Ecosystem Restoration)” पर परिचर्चा करते हुए परियोजना प्रमुख द्वारा पेड़ लगाने के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा जारी कोविड-19, सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों के पालन करते हुए किया गया। श्री रौशन कुमार, उप प्रबंधक (मात्स्यिकी) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ पर्यावरण दिवस समारोह का समापन किया गया।

 

लोकतक पावर स्टेशन

लोकतक पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख एवं 32 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा वृहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत लगभग एक हजार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

 

तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना

तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख ने परियोजना के प्रत्येक सदस्य को पर्यावरण तथा पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पारिस्थितिक तंत्र संरक्षण के सरल उपायों पर चर्चा की। डॉ. अजय कुमार झा, वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ पर्यावरण दिवस समारोह का समापन किया गया।

 

रंगित पावर स्टेशन

रंगित पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ कार्मिकों के बच्चों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि पर्यावरण मनुष्य के लिए पालनहार है और बिना प्रकृति के मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। अत: सभी कार्मिक स्वयं पर्यावरण को बचाने के प्रति सजग हो तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक बनाएँ। इस आयोजन में कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया।

 

Subansiri Lower HE Project

World Environment Day was celebrated at Subansiri Lower H. E. Project, Gerukamukh. A plantation drive was organized and banners were displayed at the project to make people aware about WED 2021 theme – “Ecosystem Restoration”. General Manager (I/C) addressed on the theme of ‘World Environment Day 2021’ wherein NHPC’s commitments towards protection of the environment  and efforts made by the project for its conservation were highlighted. Sh. Manmeet Singh Chaudhary, DGM (Env.) presented a brief on the importance of ‘World Environment Day’.

 

Teesta-V Power Station

Teesta-V Power Station, Sikkim celebrated World Environment Day at its residential township in Balutar and Samdong Colony. As part of observance, Head of the Power Station, planted an Areca Palm sapling along with other enthusiastic officers and staff of the Power Station. The event was observed by following COVID 19 guidelines. Addressing on the occasion, Head of the power station said that ecosystem restoration can help protect and improve livelihoods, regulate disease, reduce risk of natural disasters and contribute to the achievement of the Sustainable Development Goals. He urged all participants to strive to live in harmony with Nature.

 

 

 

Category:  Environment


 |    July 2, 2021 |   0 comment

जम्मू एवं कश्मीर स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां

उड़ी पावर स्टेशन

उड़ी पावर स्टेशन में उत्साह के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कोविड-19 से संबन्धित भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। पावर स्टेशन के विभिन्न परिसरों में कई प्रकार के फलदार वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा उसके संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता की भावना प्रदर्शित की गई। पावर स्टेशन प्रमुख ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 5 जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस प्रकृति के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित किए जाने वाले सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। चूंकि वर्तमान वर्ष की थीम “पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली” है, अतः प्रकृति के साथ हमारे संबंध को फिर से स्थापित करने के उद्देश्य से फलदार व चिरायु पौधे लगाना आनेवाली पीढ़ी के लिए लाभदायक साबित होगा।

 

उड़ी-II पावर स्टेशन

उड़ी-॥ पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार व निगम मुख्यालय फ़रीदाबाद द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र जारी विभिन्न सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए महाप्रबंधक-(प्रभारी) एवं समस्त अधिकारियों द्वारा कार्यालय सह आवासीय परिसर में पौधरोपण कर के पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न फलों के पौधों का पौधरोपण किया गया।

 

किशनगंगा पावर स्टेशन

पर्यावरणीय धारणीयता में भागीदारी सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ किशनगंगा पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा पावर स्टेशन के कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य के मद्देनजर अनुकूल मानदंडों का अनुसरण करते हुए सीमित अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

सेवा II पावर स्टेशन

कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सेवा-II पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवसका आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम सेवा विहार कॉलोनी में आयोजित किया गया जिसमें सभी विभागाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर वन विभाग के अधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज की।

 

सलाल पावर स्टेशन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सलाल पावर स्टेशन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख द्वारा ज्योतिपुरम में दो आर्गेनिक वेस्ट कंपोस्टिंग मशीन के संचालन का उदघाटन भी हुआ। वर्तमान में सलाल पावर स्टेशन ज्योतिपुरम में अब कुल तीन कंपोस्टिंग मशीन कार्यशील है, जिसमें से एक पहले से ही संचालित की जा रही है। इन मशीनों की कचरा निपटान की रोजाना क्षमता 100 से 400 किलो प्रति मशीन है। मशीनों के माध्यम की ज्योतिपुरम आवासीय कालोनी से निकलने वाले आर्गेनिक कचरे (किचन वेस्ट) के उचित निपटान और उसके सदुपयोग हेतु जैविक खाद तैयार की जाती है, जिसे पुनः खेती बागवानी आदि में प्रयोग किया जाता है। इसके साथ की सभी कार्मिकों व उनके परिवारजनों से अपील की गई कि इन मशीनों के उचित उपयोग हेतु अपने घरों, रसोई आदि से निकलने वाले कचरे को बायोडिग्रेडबल व नॉन बायोडिग्रेडबल के आधार पर अलग-अलग रखकर देने का प्रबंध करें ताकि इन मशीनों को उनके क्षमता के अनुसार इस्तेमाल किया जा सके।

 

दुलहस्ती पावर स्टेशन

पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ कोविड-19 महामारी से संबन्धित सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए दुलहस्ती पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन के हस्ती स्थित पावर हाउस परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फलदार वृक्षों एवं देवदार के पौधे लगाए गए। महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय ने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक रहते इसके संरक्षण के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन करने का आह्वान किया।

 

Kiru Hydro-Electric Project

World Environment Day was celebrated at Kiru Hydro-Electric Project, Kishtwar with full fervor and zeal, reflecting its commitment to protect the Environment.  On this Occasion, a plantation drive was organised at project campus as well as project site, wherein the saplings of Cedrus deodara (Deodar) were planted. This was followed by an online awareness session/ workshop organized by Environment Division for the employees of the Project as well as those of the Construction Company. Sh. Shashi Paul Singh, Sr. Manager (Env.) shared his knowledge with the participants regarding importance of Ecosystems, factors degrading the Ecosystems and the ways to restore the same.

 

 

Category:  Environment


 |    July 2, 2021 |   0 comment

एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां

 

क्षेत्रीय कार्यालयबनीखेत

क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के सभी मानदंडों का पालन किया गया।

 

क्षेत्रीय कार्यालयचंडीगढ़

क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस-2021, कोविड-19 महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ के आवासीय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया।

 

Category:  Environment


 |    July 2, 2021 |   0 comment

CMD, NHPC awarded ‘Roll of Honour’ by Dalal Street Investment Journal

Shri A.K. Singh, CMD, NHPC has been awarded ‘Roll of Honour’ at PSU Award of the Year 2020 under Category – ‘Miniratna of the year – Manufacturing’ by Dalal Street Investment Journal. The award recognizes & appreciates his contribution to NHPC during 2020.

Category:  Awards to NHPC


 |    July 2, 2021 |   0 comment

Unable to load Tweets