एनएचपीसी लिमिटेड ने 5 जून, 2021 को एनएचपीसी आवासीय परिसर, फरीदाबाद में बड़े उत्साह के साथ ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया । श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस समारोह के दौरान एक विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें एनएचपीसी कॉलोनी में पीपल, अशोक, आम, अनार, जामुन, चीकू, मौसमी, नींबू और अमरूद जैसी विभिन्न छायादार और फल देने वाली प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

 

इस वर्ष की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “प्रकृति के साथ अपने संबंध पुनःस्थापित करना”, के अनुरूप, कॉलोनी क्षेत्र में लगे हुए विभिन्न पेड़ों पर पक्षी-घर और गिलहरी-घर लगाए गए। ये पक्षी-घर पक्षियों को उचित आवास और सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं और उनकी संख्या बढ़ाने में भी मदद करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति आगरुकता बढ़ाने के लिए एनएचपीसी के कर्मचारियों के बच्चों के बीच पर्यावरण अनुकूल सामग्री जैसे पर्यावरण अनुकूल सीड पेंसिल और बांस चारकोल टूथब्रश वितरित किए गए।सक्रिय कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी और सुरक्षा सावधानियों के मानदंडों का विधिवत अनुपालन करते हुए सीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ समारोह आयोजित किए गए।