चमेरा-।। पावर स्टेशन
चमेरा-II पावर स्टेशन, करियां में “विश्व पर्यावरण दिवस – 2019’’ का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05.06.2019 को कालोनी परिसर में स्थित हर्बल पार्क में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए जिसमें शहतूत, चिनार, शीशम आदि के पौधे सम्मिलित थे । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में स्थित प्रशिक्षण हॉल मे कार्मिकों के बच्चों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया जिसका शीर्षक – “पर्यावरण संरक्षण” था । स्लोगन प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
चमेरा-III पावर स्टेशन
दिनांक 04.06.2019 को राजकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय खज्जियार, चंबा में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चंबा द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने की जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में चमेरा-3 पावर स्टेशन नें भी भाग लिया। राजकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय खज्जियार के सहयोग से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु रैली भी निकाली गई। इस रैली में चमेरा-3 पावर स्टेशन द्वारा छात्रों के लिए टोपियों का भी वितरण किया गया। चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा दिनांक 05 जून 2019 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर सर्ज शाफ्ट परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पारबती-II जल विद्युत परियोजना
पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II की विभिन्न साइटों पर सभी कार्मिकों एवं श्रमिकों के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गयाI इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया: क) पार्बती – II परियोजना की सभी ईकाइयों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा , ख) नवचेतना स्पेशल स्कूल सरवरी, कुल्लू में मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं पर्यावरण जागरूकता का आयोजन, ग) परियोजना के स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए चित्रकला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, घ) नेचर पार्क, झिडी में सफाई अभियान, ड़) नगवाई स्थित मुख्य कार्यालय तथा परियोजना की विभिन्न ईकाइयों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
पारबती-III पावर स्टेशन
पारबती-III पावर स्टेशन, बिहाली में विश्व पर्यावरण दिवस 2019 बहुत उत्साहवर्धक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम पावर स्टेशन की सपांगनी आवासीय परिसर में आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत कुल 150 पौधे लगाये गये । पावर स्टेशन के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा एक-एक पौधा रोपित किया गया। पावर स्टेशन के सपंगनी परिसर के ऑफिसर क्लब में एक ज्ञानवर्धक पर्यावरण वार्तालाप का आयोजन भी किया गया जिसमें पावर स्टेशन के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का समन्वयन वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) श्री विशाल शर्मा ने किया।
Leave a Reply