एनएचपीसी द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में सतत और सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। परियोजनाओं/ पावर स्टेशनों/ क्षेत्रीय कार्यालयों एवं निगम मुख्यालय मे पर्यावरण संवर्धन के दृष्टिगत अनेक प्रयास किये जाते हैं, इन सभी का समुचित दस्तावेजीकरण ही नहीं अपितु उनके प्रसार की भी आवश्यकता है। इसी तथ्य को ध्यान मे रख कर पर्यावरण एवं विविधता प्रबंधन विभाग द्वारा ब्लॉग (ई-पत्रिका) का आरंभ किया गया है। इस माध्यम से पर्यावरण संवर्धन के कार्यों, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पर्यावरण विषय पर दिए गए संभाषणों/ प्रस्तुतिकरणों/ दिशानिर्देशों, तकनीकी आलेखों, पर्यावरण समाचारों, पर्यावरण संबंधी वैश्विक उल्लेखनीय जानकारियों, सम्बंधित ऑडियो-विडियो, सुझावों आदि का प्रस्तुतिकरण किया जाना है।

 

इसी कड़ी में यह सूचित करना प्रासंगिक होगा कि दिनांक 22.02.2019 को “वैश्विक पर्यावरणीय मुद्दे एवं जलविद्युत विकास के पहलुओं पर इसका महत्व” विषय पर निगम मुख्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों  के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण नीति के कुशल अनुपालन एवं कार्यान्वयन हेतु आंतरिक हितधारकों को संवेदनशील एवं जागरूक बनाना था। इस महत्व के विषय पर व्याखान देने के लिए प्रख्यात पर्यावरणविद प्रोफेसर सी. के. वार्शने, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली को आमंत्रित किया गया था। ब्लॉग पर उनके व्याख्यान का सार-संक्षेप प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

निगम मुख्यालय मे दिनांक 28 फरवरी एवं 1 मार्च को वार्षिक पर्यावरण सम्मेलन 2018-19 का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में एनएचपीसी के अतिरिक्त एनएचडीसी तथा सीवीपीपी के पर्यावरण अधिकारी सम्मिलित होंगे। दो दिवसीय आयोजन मे अनेक महत्वपूर्ण विषय जिनमे  – “Disaster Impact Assessment in Hydropower Projects”,  “Policy Framework and Post Construction Monitoring in Hydropower Projects”, “Sustainable Development Goals and Their Significance in Hydropower Projects”, “Use of Geo-informatics in Environmental Management and Social Impact Assessment in Hydropower Projects”, “Forest clearance related issues in development of Hydropower Projects including FRA”, “Climate Change- Challenges and Opportunity in Hydropower Sector” आदि पर चर्चा के अतिरिक्त सभी परियोजनाओं/ पावरस्टेशनों से आये अधिकारी अपने कार्यानुभव साझा करेंगे। ब्लॉग के अगले अंक मे इस आयोजन पर विशेष सामग्री का प्रकाशन किया जायेगा।

 

ब्लॉग (ई-पत्रिका) एक सार्वजनिक मंच है जो न केवल निगम की पर्यावरण नीति,  पर्यावरण से संबद्ध कार्यों आदि का प्रस्तुतिकरण करेगा अपितु सकारात्मक विमर्श को भी यहाँ देखा-पढ़ा जा सकेगा। इस उद्देश्य को सामने रखते हुए ई-पत्रिका का प्रथमांक प्रस्तुत है।

 

  •  अरुण कुमार मिश्रा 
  • कार्यपालक निदेशक 
  • पर्यारण एवं विविधता प्रबंधन विभाग

(चित्र -ओर्किडेरियम, तीस्ता लो डैम, चरण IV से। विवरण  – A. Cymbidium aloifolium B. Dendrobium crepidatum C. Ascocentrum ampullaceum D. Dendrobium chrysanthum E. Dendrobium crepidatum F. Dendrobium aphyllum)