दिबांग बहुद्देशीय परियोजना

दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना, एनएचपीसी, रोइंग में पर्यावरण दिवस समारोह के अवसर पर परियोजना के ऑफिस परिसर में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस, 2021 के थीम “परितंत्र का पुनरुद्धार (Ecosystem Restoration)” पर परिचर्चा करते हुए परियोजना प्रमुख द्वारा पेड़ लगाने के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा जारी कोविड-19, सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों के पालन करते हुए किया गया। श्री रौशन कुमार, उप प्रबंधक (मात्स्यिकी) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ पर्यावरण दिवस समारोह का समापन किया गया।

 

लोकतक पावर स्टेशन

लोकतक पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख एवं 32 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा वृहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत लगभग एक हजार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

 

तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना

तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख ने परियोजना के प्रत्येक सदस्य को पर्यावरण तथा पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पारिस्थितिक तंत्र संरक्षण के सरल उपायों पर चर्चा की। डॉ. अजय कुमार झा, वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ पर्यावरण दिवस समारोह का समापन किया गया।

 

रंगित पावर स्टेशन

रंगित पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ कार्मिकों के बच्चों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि पर्यावरण मनुष्य के लिए पालनहार है और बिना प्रकृति के मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। अत: सभी कार्मिक स्वयं पर्यावरण को बचाने के प्रति सजग हो तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक बनाएँ। इस आयोजन में कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया।

 

Subansiri Lower HE Project

World Environment Day was celebrated at Subansiri Lower H. E. Project, Gerukamukh. A plantation drive was organized and banners were displayed at the project to make people aware about WED 2021 theme – “Ecosystem Restoration”. General Manager (I/C) addressed on the theme of ‘World Environment Day 2021’ wherein NHPC’s commitments towards protection of the environment  and efforts made by the project for its conservation were highlighted. Sh. Manmeet Singh Chaudhary, DGM (Env.) presented a brief on the importance of ‘World Environment Day’.

 

Teesta-V Power Station

Teesta-V Power Station, Sikkim celebrated World Environment Day at its residential township in Balutar and Samdong Colony. As part of observance, Head of the Power Station, planted an Areca Palm sapling along with other enthusiastic officers and staff of the Power Station. The event was observed by following COVID 19 guidelines. Addressing on the occasion, Head of the power station said that ecosystem restoration can help protect and improve livelihoods, regulate disease, reduce risk of natural disasters and contribute to the achievement of the Sustainable Development Goals. He urged all participants to strive to live in harmony with Nature.