एनएचपीसी लिमिटेड की ओर से पर्यावरण एवं विविधता प्रबंधन विभाग तथा नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी), हैदराबाद के मध्य “अंतरिक्ष चित्र आधारित ग्लोफ अध्ययन” के लिए अनुसंधान एवं विकास परियोजना के तहत दिनांक 20.03.2024 को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर एनएचपीसी ओर से श्री रजत गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (पर्यावरण व विविधता प्रबंधन), डॉ. अविनाश कुमार , महाप्रबंधक (पर्यावरण), श्री राजीव रंजन प्रसाद, उप- महाप्रबंधक (पर्यावरण) तथा श्री अमित भदुला, प्रबंधक (पर्यावरण) उपस्थित थे। एनआरएससी की ओर से डॉ. प्रकाश चौहान, निदेशक, डॉ. के श्री निवास, उप निदेशक, डॉ. पी वी राजू, समूह निदेशक (जल संसाधन), डॉ. एम सिम्हाद्री, वैज्ञानिक-जी, श्री अब्दुल हकीम, वैज्ञानिक-जी, श्री के चंद्रशेखर, वैज्ञानिक-जी तथा श्री सक्षम जोशी, वैज्ञानिक-डी उपस्थित थे।
Leave a Reply