चमेरा-। पावर स्‍टेशन

चमेरा पावर स्‍टेशन-।, खैरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हर्बल पार्क में जामुन का पौधा लगाकर इस पौधारोपण कार्यक्रम की शरुआत की गई। पर्यावरण को बचाने एवं सँवारने की अपील करते हुए धरती पर मानव जीवन तथा मानवता को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की गई। वर्तमान में घटित हो रही प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए उचित सामाजिक दूरी बनाई रखी गई एवं मास्क का प्रयोग किया गया।

 

 

चमेरा-।। पावर स्‍टेशन

चमेरा -II पावर स्टेशन, करिया में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कालोनी परिसर में स्थित हर्बल पार्क में पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजाति के 100 पौधे लगाए गए जिसमें अनार, खुमानी, जामन, प्लम आदि के पौधे सम्मिलित थे। इस अवसर पर वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनएचपीसी एवं भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। पर्यावरण को बनाए व बचाए रखने हेतु पूर्ण सहयोग देने की अपील की गई ताकि भावी पीढी को एक स्वस्थ व प्रदूषण मुक्त पर्यावरण प्रदान किया जा सके । चमरा-II पावर स्टेशन द्वारा हर्बल पार्क में जैवविविधता संरक्षण के तहत पौधारोपण के दौरान चिड़ियों के लिए घौसलों का निर्माण किया गया तथा उनके आहार –पानी की व्यवस्था की गई ।कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 हेतु जारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी कर्मचारियों ने उचित दूरी बनाए रखा एवं मास्क का प्रयोग किया ।

 

 

पारबती-II जल विद्युत परियोजना

पारबती-II जल विद्युत परियोजना,नगवाईं में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई एवं पौधारोपण किया गया।परियोजना की विभिन्न इकाइयों पर पौधारोपण किया गया जिसकेअंतर्गत फलदार पौधे लगाए गए। श्री प्रताप कुमार मालिक, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) द्वारा उपस्थित जनसमूह को जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम “जैव विविधता” है जिसका उद्देश्य पादपों और जीव-जंतुओं के संरक्षण पर केंद्रित है। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया ।

 

 

पारबती-III पावर स्टेशन

पार्बती-III पावर स्टेशन, बिहाली में “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर सपांगनी स्थित आवासीय परिसर में लगभग सौ फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस आयोजन को “अपना पेड़” अभियान के रूप में आयोजित किया गया।इसके साथ ही पावर स्टेशन द्वारा पहले से सडक के किनारे लगे हुए पौधों के अनुरक्षण के उद्देश्य से “ट्री गार्ड “ लगाने के अभियान का शुभारम्भ किया गया । इस अभियान में कुल 60 पौधों के लिए “ट्री गार्ड” का प्रावधान किया गया। अपने आस-पास की जैविक सम्पदा का संरक्षण कर पृथ्वी के पर्यावरण को और अधिक स्वच्छ व स्वस्थ बनाने हेतु लगातार प्रयास करते रहने की अपील की गई।

 

पर्यावरण दिवस के शुभावसर पर पावर स्टेशन द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रह “कोरोना योद्धाओं” जिसमें स्थानीय पुलिसकर्मी , एनएसएस के छात्रगण व सैंज व्यापार मण्डल शामिल हैं, को सुरक्षा किट : 200 मास्क , 40 जोड़ी गलब्स , 5 लीटर सैनीटाईजर, 3 स्प्रे बोतल व 15 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड आदि समाहीत रूप से प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखा गया ।

 

बैरास्यूल पावर स्टेशन

बैरास्यूल पावर स्टेशन, सुरंगानी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहत वृक्षारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के विषय जैवविविधता पर चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण हेतु बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आवाह्न किया गया । साथ ही साथ अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक बनने का आग्रह करते हुए हर्बल पार्क, प्रशासनिक भवन, सुरंगानी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जड्डू आवासीय परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।