पृथ्वी के पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य के साथ विश्व भर के देशों द्वारा 5 जून, 2020 को ” विश्व पर्यावरण दिवस ” उत्साहपूर्वक मनाया गया । इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का विषय “जैव विविधता” है। इस वैश्विक आयोजन में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद के साथ-साथ इसके विभिन्न परियोजना स्थलों पर 5 जून, 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।

 

एनएचपीसी कार्यालय परिसर में जैव विविधता का प्रसार करने के उद्देश्य से नए बैंक परिसर के पास एक हर्बल पार्क का निर्माण कराया गया है। इस हर्बल पार्क का उद्घाटन श्री ए.के.सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी निदेशकगण, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।श्री ए.के.सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय, सभी निदेशकगण, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस- 2020 के विषय “जैव विविधता” के अनुरूप, विशेष तौर पर औषधीय महत्व के पौधे जैसे आंवला, घृतकुमारी , गिलोय, तुलसी, नींबू-घास, हल्दी, अश्वगंधा, शतावरी आदि का हर्बल पार्क में रोपण किया गया है ।आयोजन को और भी प्रासंगिक और उद्देश्यपूर्ण बनाते हुए इस अवसर पर कर्मचारियों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया।

 

एनएचपीसी निगम मुख्यालय एवं आवासीय परिसर के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और परियोजनाओं में वृहत पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन करते हुए पौधरोपण किया गया ।सभी आयोजनों में केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुपालन किया गया ।