Environment
पश्चिम बंगाल स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां
तीस्ता लो डैम-III एवं तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन तीस्ता लो डैम-III एवं तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । परियोजना प्रमुख द्वारा पौधारोपण के पश्चात पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम ‘Ecosystem Restoration’ पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया एवं उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को सक्रिय मानव हस्तक्षेप और कारवाई द्वारा पर्यावरण में क्षतिग्रस्त या नष्ट किये गये इकोसिस्टम को संरक्षित व संवर्धित करने हेतु अनुरोध किया गया। सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां
चमेरा-I पावर स्टेशन चमेरा-I पावर स्टेशन, खैरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में गलगल का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाप्रबंधक (प्रभारी) ने अपने संदेश में सभी लोगों से पर्यावरण को बचाने एवं इसको संवारने की अपील की एवं कहा कि मानव जीवन तथा मानवता को बचाने के लिए हमें सबसे पहले पर्यावरण को बचाना होगा। उन्होने इस अवसर पर सभी कार्मिकों से पर्यावरण संवर्धन हेतु नूतन विचारों के साथ पहल करने का भी आह्वान किया साथ ही साथ कूड़ा निष्पादन पर बल देते हुए इसे पर्यावरण हेतु अत्यंत आवश्यक बताया व घर पर ही जैविक व अजैविक कूड़े के पृथक्करण की पहल को सभी से अपनाने का निवेदन किया। चमेरा-II एवं चमेरा-III पावर स्टेशन चमेरा-II एवं चमेरा-III पावर स्टेशन में "विश्व पर्यावरण दिवस 2021" के अवसर पर - पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चमेरा-॥ पावर स्टेशन के बांध एवं टीआरटी आउटलेट परिसर में भी पौधारोपण किया गया। कालोनी परिसर में स्थित हर्बल पार्क व चमेरा-III पावर स्टेशन के नवीन प्रशासनिक भवन परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे ...
लद्दाख स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के आयोजन की झलकियां
Chutak Power Station World Environment Day has been celebrated at Chutak power station with enthusiasm and by strictly following Covid-19 protocol. Large scale plantation drive was undertaken at Power Station. On this occasion, HOP emphasized the importance of environment and its protection. He further mentioned that NHPC is generating pollution free energy and safeguarding the environment. Power Station has coordinated with Government Horticulture Department, Kargil for carrying Plantation drive and arranged Apricot saplings for plantation at Barrage site . Nimoo-Bazgo Power Station Nimoo Bazgo Power Station, Alchi celebrated World Environment Day in its township at Alchi. On this occasion, a plantation drive was conducted in Alchi Hamlet covering arid areas of Alchi and Chulung villages. Head of Power Station while addressing on the occasion emphasized that ecological imbalance is leading to global warming and as a responsible citizen we should play our role in protecting the environment for our future generation. He stressed on the need of plantation for reducing carbon concentrate in atmosphere. He also stressed to plant more trees since, oxygen percentage is already low in Ladakh area due to high altitude. It is important to adapt habits of reuse and recycle for off-setting the ...