Environment
एनएचपीसी की पूर्वोत्तर स्थित परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2019 के आयोजन की झलकियां
दिबांग बहुद्देशीय परियोजना दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना, एनएचपीसी, रोइंग में पर्यावरण दिवस समारोह के अवसर पर परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मॉडल स्कूल, मायू, रोइंग के अध्यापक और विद्यार्थियों के द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मॉडल स्कूल, मायू, रोइंग के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वायु प्रदूषण के खतरनाक प्रभावों और वायु प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए पेड़ लगाने के महत्व पर जोर दिया गया। रंगित पावर स्टेशन दिनांक 06.06.2019 को रंगीत पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, अनुबंधित श्रमिकों एवं महिला कल्याण समिति द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क के किनारे पौधे (अशोक, चेरी आदि) लगाए गए । पौधारोपण के दौरान “प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने एवं प्लास्टिक मुक्त परिवेश के निर्माण” पर भी चर्चा हुयी। सुबनसिरी लोअर जलविद्युत् परियोजना सुबनसिरी लोअर जलविद्युत् परियोजना, गेरुकामुख में 05.06.2019 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की थीम “Beat Air Pollution” के प्रति जागरूकता के लिए परियोजना परिसर के प्रमुख स्थलों पर बैनर लगाए गए । वरिष्ठ आधिकारियों, कर्मचारियों व बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। पौधारोपण के बाद ...
एनएचपीसी की हिमाचल प्रदेश स्थित परियोजनाओं में विश्व पर्यावरण दिवस 2019 के आयोजन की झलकियां
चमेरा-।। पावर स्टेशन चमेरा-II पावर स्टेशन, करियां में “विश्व पर्यावरण दिवस – 2019’’ का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05.06.2019 को कालोनी परिसर में स्थित हर्बल पार्क में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए जिसमें शहतूत, चिनार, शीशम आदि के पौधे सम्मिलित थे । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में स्थित प्रशिक्षण हॉल मे कार्मिकों के बच्चों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया जिसका शीर्षक – “पर्यावरण संरक्षण” था । स्लोगन प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। चमेरा-III पावर स्टेशन दिनांक 04.06.2019 को राजकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय खज्जियार, चंबा में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चंबा द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने की जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में चमेरा-3 पावर स्टेशन नें भी भाग लिया। राजकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय खज्जियार के सहयोग से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु रैली भी निकाली गई। इस रैली में चमेरा-3 पावर स्टेशन द्वारा छात्रों के लिए टोपियों का भी वितरण किया गया। चमेरा-III पावर स्टेशन ...
एनएचपीसी, निगम मुख्यालय में विश्व-पर्यावरण दिवस 2019 का आयोजन
एनएचपीसी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर निगम मुख्यालय, फरीदाबाद के कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक; श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएँ) तथा श्री एम. के. मित्तल, निदेशक (वित्त) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर पौधारोपण किया। एनएचपीसी की विभिन्न परियोजनाओं मे भी विश्व पर्यावरण दिवस सोल्लास मनाया गया। यह विश्व पर्यावरण दिवस, वायु प्रदूषण के प्रति बढ़ती चिंताओं के दृष्टिगत मनाया गया। निगम मुख्यालय में वृक्षारोपण तथा परियोजनाओं में आयोजित विविध कार्यक्रम, संस्था की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं।