Environment

पर्यावरण वार्ता (अंक 7 )

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के पावन प्रभात में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होने समस्त भारतवासियों से अपेक्षा की है कि देश को पोलीथीन मुक्त करने के लिए उसी तरह का अभियान चलाया जाये जैसा स्वच्छता अभियान संचालित हो रहा है। प्रधानमंत्री ने स्पष्टत: कहा कि एक बार इस्तेमाल होने वाले पोलीथीन का पूरी तरह त्याग कर दिया जाना चाहिए। इसके विकल्प के रूप में कपड़े अथवा जूट के थैलों के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। आगामी दो अक्टूबर अर्थात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण एवं उसके सुचारू रूप से निष्पादन करने पर अनेक राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आगाज किया जाना है। हम सभी को सुनिश्चित करना चाहिये कि प्लास्टिक कचरे को कम करने में हमारी क्या भूमिका हो सकती है। कहते हैं बूंद बूंद से घड़ा भरता है अर्थात प्रत्येक नागरिक द्वारा स्वयं के स्तर पर किया गया प्रयास स्वच्छता क्रांति में परिवर्तित हो सकता है।   वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष लगभग अस्सी लाख टन प्लास्टिक कचरा हमारे महासागरों में समाहित हो जाता है। महासागर तक पहुँचने वाले प्लास्टिक कचरे का नब्बे प्रतिशत ...

 September 3, 2019


 |  0 comment

पर्यावरण और सामाजिक उत्तरदायित्व पर डॉक्यूमेंट्री का अनावरण

निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में दिनांक 19 अगस्त 2019 को आयोजित कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय श्री बलराज जोशी द्वारा पर्यावरण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पहलुओं को प्रदर्शित करने वाली डॉक्यूमेंट्री "एनएचपीसी  - जहाँ संरक्षण एक परंपरा है”  का अनावरण किया गया। इस अवसर पर निदेशक (परियोजनाएं), श्री रतीश कुमार, निदेशक (वित्त), श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (तकनीकी), श्री जनार्दन चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन डिवीजन द्वारा पर्यावरण और विविधता प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर कराया गया है।   माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने अपने व्याख्यान में कहा कि एनएचपीसी स्थापना के बाद से हमेशा पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति संवेदनशील दृष्टीकोण रखता रहा है।हम जलविद्युत के माध्यम से स्वच्छ और हरित ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। जागरूकता पैदा करने के लिए एनएचपीसी द्वारा निरंतर किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पह्लुओं को हितधारकों के बीच सार्वजनिक करने की आवश्यकता है। उन्होंने एनएचपीसी में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्य, जैसे कि जलग्रहण क्षेत्र उपचार, जैवविविधता संरक्षण, मलबा निपटान क्षेत्र की बहाली, प्रतिपूरक वनीकरण, मत्स्य प्रबंधन आदि पह्लुओं के साथ-साथ पुनर्वास और पुनर्स्थापना के सामाजिक उत्तरदायित्व के सशक्त प्रचार-प्रसार हेतु इस डॉक्यूमेंट्री को एक सशक्त ...

 September 3, 2019


 |  1 comment

Presentation by NHPC at the Annual Director’s Conclave of Institute of Directors (IOD), India

Institute of Directors (IOD), India an apex association of company directors and senior business leaders organized a Director’s Conclave on its 29th Annual Day on 26th August, 2019 at Hotel The Ashok, New Delhi. The conclave with a theme “Future Boards: Leading Strategy to Embrace Sustainability” was organized with an intention to give the participants greater insight into corporate governance and best practices and facilitate the exchange of innovative ideas and roadmap for accelerating Board Performance and Effectiveness for future. NHPC was invited by IOD to give a special presentation on the issue and on behalf of NHPC, the presentation titled “Paradigm Shift in Business Sustainability-NHPC’s Experience” underlining the environment & social performance of NHPC was presented by Dr. Sujit Kumar Bajpayee, DGM (Environment). The presentation highlighted various environmental and social initiatives undertaken by NHPC beyond the statutory requirements and how NHPC has been able to achieve sustainable growth by integrating environment & social considerations into its business from the planning stage itself.

 September 3, 2019


 |  0 comment