दिबांग बहुद्देशीय परियोजना

दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना, एनएचपीसी, रोइंग में पर्यावरण दिवस समारोह के अवसर पर परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारियों,  कर्मचारियों एवं मॉडल स्कूल, मायू, रोइंग के अध्यापक और विद्यार्थियों के द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मॉडल स्कूल, मायू, रोइंग के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वायु प्रदूषण के खतरनाक प्रभावों और वायु प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए पेड़ लगाने के महत्व पर जोर दिया गया।

 

रंगित पावर स्टेशन

दिनांक 06.06.2019 को रंगीत पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, अनुबंधित श्रमिकों एवं महिला कल्याण समिति द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क के किनारे पौधे (अशोक, चेरी आदि) लगाए गए । पौधारोपण के दौरान “प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने एवं प्लास्टिक मुक्त परिवेश के निर्माण” पर भी चर्चा हुयी।

 

सुबनसिरी लोअर जलविद्युत् परियोजना

सुबनसिरी लोअर जलविद्युत् परियोजना, गेरुकामुख में 05.06.2019 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की थीम “Beat Air Pollution” के प्रति जागरूकता के लिए परियोजना परिसर के प्रमुख स्थलों पर बैनर लगाए गए । वरिष्ठ आधिकारियों, कर्मचारियों व बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। पौधारोपण के बाद दुलुन्ग्मुख, अरुणाचल प्रदेश स्थित विवेकानंद केंद्र विद्यालय के बच्चों हेतु “Beat Air Pollution” थीम पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकारी के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया ।

 

Teesta-V Power Station

On 5th June, 2019,  World Environment Day was observed at Teesta-V Power Station of NHPC in which officials participated with zeal and enthusiasm. On this occasion, about 150 saplings of Cherry Blossom (Prunus serrulata) tree were planted by employees, their family members and contract staff of the power station along the roadside and on the wasteland in the premises of the power station. On this occasion, a themed cultural program was presented by the students of Sirwani Govt. Secondary School, East Sikkim, Govt. Primary School, Amaley, South Sikkim and Kendriya Vidyalaya, NHPC Teesta-V Students. Essay writing competition and painting competition were also organised on the topic “Air Pollution” to celebrate the World Environment Day 2019 in which children of NHPC employees, and students of Sirwani Govt. Secondary School, East Sikkim, Govt. Primary School, Amaley, South Sikkim and Kendriya Vidyalaya, NHPC Teesta-V Students participated. Prizes and certificates were given to the winners of Essay Writing and Painting Competition.