दिनांक 25 जुलाई 2019 को सलाल पावर स्टेशन द्वारा ज्योतिपुरम आवासीय परिसर क्षेत्र को हरा भरा करने के उद्देश्य से “अपना पेड़ महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मियों ने फायर स्टेशन परिसर, ज्योतिपुरम में आंवला और जामुन के लगभग 60 पौधे लगाकर इस अभियान को गति प्रदान की । वृक्षारोपण के लिए चुनी गई भूमि एक पूर्व निर्मित क्षेत्र थी, जिसे खुदाई करके पेड़-पौधे लगाने हेतु तैयार किया गया था। यह कार्यक्रम बारिश के मौसम के दौरान ज्योतिपुरम टाउनशिप परिसर में चल रहे वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा था, जिसमें विभिन्न किस्मों जैसे आंवला, जामुन, अमरूद, नीम, फगोड़ा, बांस आदि के लगभग 500 पौधे निरंतर लगाए जा रहे हैं।
Leave a Reply