उड़ी पावर स्टेशन
उड़ी पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । पावर स्टेशन में इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पावर स्टेशन के अधिकारियों और कार्मिकों ने उत्साह के साथ उपस्थित दर्ज की । उपस्थित सभी अधिकारियों व कार्मिकों को पर्यावरण संगत कार्य व्यवहार करने का संदेश दिया गया साथ ही इस आशय की जागरूकता आम जनमानस में भी उत्पन्न करने की अपील की गई।
किशनगंगा पावर स्टेशन
किशनगंगा पावर स्टेशन द्वारा पर्यावरणीय धारणीयता सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ पौधरोपण कार्यक्रम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैव विविधता संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता, मानव जीवन में पर्यावरण का महत्व और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार रहने की अपील की गई। कोविड 19 के मद्देनजर उचित मानदंडों का अनुसरण करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेवा II पावर स्टेशन
सेवा II पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत तक़रीबन 50 पौधों को पंक्तिबद्ध तरीके से रोपित किया गया। पहाड़ों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों से आग्रह किया गया कि सभी बच्चों के जन्मदिन पर उनसे एक पौधा लगवा कर प्रकृति के प्रति उनके लगाव को बढ़ाने का प्रयास करें। प्रदुषण मुक्त पर्यावरण के प्रति द्वारा गैर पारम्परिक ईंधन से विद्युत उत्पादन पर किए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए पौधरोपण अभियान, कार्बन फुट प्रिंट कम करना, ऊर्जा / ईंधन कि बचत, प्लास्टिक व कागज के कम से कम उपयोग जैसे पर्यावरणीय पहलों पर कार्य करने कि अपील कि गई।
सलाल पावर स्टेशन
सलाल पावर स्टेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान के तहत फील्ड हॉस्टल ज्योतिपुरम में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पौधरोपण को पर्यावरण दिवस तक ही सीमित न रखते हुए एक सतत प्रयास कि तरह व्यहवार में लाने का सन्देश दिया गया। पर्यावरणीय खतरा व्यक्तिगत नहीं अपितु वैश्विक मुद्दा है अतः समेकित प्रयास द्वारा ही इसका समाधान संभव है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सलाल पावर स्टेशन में एक प्लास्टिक बेलिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। ज्योतिपुरम में इस मशीन की स्थापना प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के विरुद्ध एक सकारात्मक पहल है। मशीन का उपयोग गैर – विघटक ठोस कचरे को कॉम्पैक्ट आकार में सम्पीड़ित करने के लिए किया जाएगा जिसे आगे की रीसाइक्लिंग के लिए संकलित व परिवहन करना आसान रहेगा।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पौधे भी वितरित किए गए और साथ ही साथ पौधे की वृद्धि व अस्तित्व सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया गया। बच्चों में पर्यावरण जागरूकता हेतु ज़ूम ऍप के माध्यम से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
दुलहस्ती पावर स्टेशन
दुलहस्ती पावर स्टेशन में पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए तथा कोविड 19 महामारी से सम्बंधित सामजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस का उत्साह के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन के फील्ड हॉस्टल प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सभी से अधिकाधिक पौधे लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने का आव्हान किया गया।
उड़ी-II पावर स्टेशन
उड़ी-II पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यालय सह आवासीय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए। कोविड 19 महामारी के मद्देनजर जारी विभिन्न सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Leave a Reply