दिबांग बहुद्देशीय परियोजना

दिबांग बहुद्देशीय परियोजना, रोइंग में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण अभियान के साथ शुरू हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम  कार्यालय प्रांगण में उचित सामाजिक दूरी और कोविड 19 से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पारिस्थितिकी तंत्र हेतु जैवविविधता के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं सभी को पर्यावरण के प्रति सजग तथा संवेदनशील रहने का आग्रह किया गया। साथ ही एनएचपीसी द्वारा जैवविविधता के संरक्षण हेतु उठाए गए क़दमों एवं भविष्य की योजना के बारे में भी अवगत कराया गया ।

 

 

रंगित पावर स्टेशन

रंगित पावर स्टेशन में “जैवविविधता ” थीम के साथ विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैवविविधता पर जानकारी देते हुए बताया गया कि जीव -जंतुओं एवं वनस्पतियों की विभिन्न प्रजातियां पृथ्वी की जैवविविधता और पर्यावरण का निर्माण करती हैं। जैवविविधता को बनाए रखने के लिए आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ रख कर उसका संरक्षण व संवर्धन आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 के मद्देनजर सरकार के द्वारा जारी सारे दिशानिर्देशों जैसे कि सामाजिक दूरी , मास्क पहनना इत्यादि का अनुपालन करते हुए पौधरोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जैवविविधता थीम पर कार्मिकों के बच्चों के लिए घर से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

 

 

सुबनसिरी लोअर जलविद्युत् परियोजना

सुबनसिरी लोअर जलविद्युत् परियोजना, गेरुखामुख में विश्व पर्यावरण दिवस अत्यंत उत्साह केसाथ मनाया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई गई। विश्व पर्यावरण दिवस की थीम जैवविविधता के प्रति जागरूकता और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से परियोजना के विभिन्न स्थानों पर बैनर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।सुबनसिरी लोअर जलविद्युत् परियोजना, गेरुखामुख में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो अलग अलग स्थानों पर पौधरोपण किया गया जिसमें नीम एवं अशोक के पौधे लगाए गए।

 

“जैवविविधता और पर्यावरण संरक्षण ” के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से श्री शशि पाल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण ) द्वारा केंद्रीय विद्यालय गेरुखामुख के वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र छात्राओं के लिए वेबिनार के माध्यम से लेक्चर का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए जैवविविधता के महत्व, इसकी क्षति और संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा गृह मंत्रालय , भारत सरकार और असम सरकार द्वारा कोविड 19 प्रबंधन केलिए समय समय पर जारी दिशानिर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया।

 

 

Teesta-V & Teesta-Vl Power Station

Teesta-V Power Station & Teesta-VI HE Project organized World Environment Day at Balutar East Sikkim. As part of observance, more than 150 tree saplings were planted by the employees and their family members in Residential Colony at Balutar & Barrage Complex at Sherwani with the theme of World Environment Day-2020 ‘Celebrating Biodiversity’- a concern that is urgent and existential. The symbiotic relationship between human and other species was addressed. Awareness on protection of Biodiversity was promoted on the occasion. It was said that Global Corona Virus Pandemic act as reminder that human health is linked to clean & healthy environment.  The practice of Reduce, Reuse and Plant tree saplings in surroundings was encouraged.