निम्मो बाजगो पावर स्टेशन

निम्मो बाजगो पावर स्टेशन, अल्ची में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन हर्षोलास के साथ किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन के सभी अधिकारी और कर्मचारीगण द्वारा पौधरोपण कर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी व प्रतिबद्धता वयक्त की गई।कोविड 19 महामारी के प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया गया।

 

 

 

Chutak Power Station

Environment Day was observed at Chutak Power Station. On the occasion,  the sapling plantation programme at Chutak Power Station Barrage Site was conducted. About 50 apricot saplings were planted on the Environment Day. All employees present at the Power Station actively participated in the plantation programme. COVID-19 norms of social distancing and other safety measures were adhered to during the plantation programme.