वनमहोत्सव के अंतर्गत एनएचपीसी में उल्लास से मनाया गया “अपना पेड़ कार्यक्रम”
एनएचपीसी निगम मुख्यालय में वन महोत्सव का आयोजन “अपना पेड़ कार्यक्रम” शीर्षक के साथ कॉलोनी परिसर में गेट क्रमांक-1 के निकट किया गया। इस अवसर पर श्री ए के सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी निदेशकगण और वरिष्ठ अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों की उपस्थिति में पौधारोपण किया । इसके पश्चात समस्त निदेशकगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं एवं परिजनों के साथ उत्साहपूर्वक पौधे लगाये गये। तदोपरांत अपना पेड़ कार्यलय परिसर में पौधारोपण किया गया। निगम मुख्यालय के अनेक कार्मिकों ने इस अवसर पर “अपना पेड़ कार्यक्रम” के अंतर्गत पौधे लगाने के लिये पंजीकरण कराया था, सभी ने अपने परिवार जनों के साथ पौधे लगाये व उन्हें बचाने का संकल्प भी किया। इस अवसर पर लगाये जाने के लिये, विशेष रूप से औषधीय महत्व, फलदार तथा छायादार श्रेणी के पादपों का चयन किया गया जिनमें प्रमुख हैं – आम, आँवला, अनार, अमरूद, नीबू, मौसमी, जामुन, बेल, मुनगा, करीपत्ता, गिलोय, शहतूत, अश्वगंधा, चम्पा, अमलतास, टिकोमा, गुलमोहर, अपराजिता, मधुमालती, रात की रानी, तुलसी आदि। “अपना पेड़ कार्यक्रम” के आयोजन के पीछे विचार यह था कि सभी को कम से कम एक पौधे की देखभाल करनी चाहिए, हरियाली बढ़ानी चाहिए; इस तरह पर्यावरण के लिये छोटा ही सही परंतु अपना योगदान देना चाहिये।
Leave a Reply