चमेरा-पावर स्‍टेशन

चमेरा-I पावर स्टेशन, खैरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में गलगल का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाप्रबंधक (प्रभारी) ने अपने संदेश में सभी लोगों से पर्यावरण को बचाने एवं इसको संवारने की अपील की एवं कहा कि मानव जीवन तथा मानवता को बचाने के लिए हमें सबसे पहले पर्यावरण को बचाना होगा। उन्होने इस अवसर पर सभी कार्मिकों से पर्यावरण संवर्धन हेतु नूतन विचारों के साथ पहल करने का भी आह्वान किया साथ ही साथ कूड़ा निष्पादन पर बल देते हुए इसे पर्यावरण हेतु अत्यंत आवश्यक बताया व घर पर ही जैविक व अजैविक कूड़े के पृथक्करण की पहल  को सभी से अपनाने का निवेदन किया।

 

चमेरा-II एवं चमेरा-III पावर स्‍टेशन

चमेरा-II एवं चमेरा-III पावर स्‍टेशन में “विश्व पर्यावरण दिवस 2021” के अवसर पर – पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चमेरा-॥ पावर स्टेशन के बांध एवं टीआरटी आउटलेट परिसर में भी पौधारोपण किया गया। कालोनी परिसर में स्थित हर्बल पार्क व चमेरा-III पावर स्टेशन के नवीन प्रशासनिक भवन परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे लगाए गए जिसमें अनार, खुमानी, जामुन, प्लम, नींबू आदि के पौधे सम्मिलित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) ने संबोधित करते हुए अनुरोध किया कि सभी कर्मचारी एक-एक पेड़ गोद लें जिससे उसकी बेहतर एवं निरंतर देखभाल हो सके। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी निदेशों का कड़ाई से पालन किया गया। सभी कर्मचारियों ने उचित दूरी बनाए रखते हुए एवं मास्क पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया।

 

पार्बती-II जल विद्युत परियोजना

पार्बती-II जल विद्युत परियोजना, नगवाईं द्वारा कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए , पूरी सतर्कता व जागरुकता के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जारी कोविड 19 के  प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करते हुए न्यूनतम कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 का आयोजन परियोजना के नागवाईं, मानिकर्ण तथा सेंज इकाई में किया गया।। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा, नगवाईं आवसीय परिसर मे जागरूकता अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

पार्बती-III पावर स्टेशन

पार्बती-III पावर स्टेशन में एनएचपीसी कॉलोनी, सपांगनी व प्रशासनिक भवन में विश्व पर्यावरण दिवस 2021 मनाया गया एवं इस वर्ष की “इकोसिस्टम रिस्टोरेशन” की थीम पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण अभियान में खुमानी, आडू, पलम, नारंगी, नींबू इत्यादि के वृक्ष लगाए गए। इस दौरान महाप्रबंधक (प्रभारी) ने अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता पर चर्चा की व पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिक तंत्र की निरंतरता के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री विशाल शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास व महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।

 

बैरास्यूल पावर स्टेशन

विश्व पर्यावरण दिवस पर बैरास्यूल पावर स्टेशन, सुरंगानी में पौधारोपण किया गया। बैरा डैम एवं स्यूल परिसर में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर लगभग 100 पौधे लगाए गए। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का विषय Ecosystem Restoration है जो कि“Resetting out relation with nature”पर केंद्रित है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी),बैरास्यूल पावर स्टेशन ने सभी उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण हेतु बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आवाह्न एवं अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक बनने के लिए आग्रह किया।