धौलीगंगा पावर स्टेशन
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धौलीगंगा पावर स्टेशन के तपोवन स्थित कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण का संतुलन धीरे-धीरे असंतुलित होता जा रहा है जिससे प्राणियों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति अगर सही मायने में अपना और पृथ्वी का अस्तित्व बचाना चाहता है तो सबसे पहले प्रकृति को बचाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है।
टनकपुर पावर स्टेशन
टनकपुर पावर स्टेशन, बनबसा में विश्व पर्यावरण दिवस पौधारोपण कर मनाया गया। पावर स्टेशन के केन्द्रीय भंडार में आयोजित कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के इस वर्ष के विषय “इकोसिस्टम रेस्टोरेशन” पर महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा प्रकृति के शोषण एवं उसके उपचार, बचाव एवं रोकथाम हेतु विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग हेतु अपील की गई।
Leave a Reply