तीस्ता लो डैम-III एवं तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन
तीस्ता लो डैम-III एवं तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । परियोजना प्रमुख द्वारा पौधारोपण के पश्चात पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम ‘Ecosystem Restoration’ पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया एवं उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को सक्रिय मानव हस्तक्षेप और कारवाई द्वारा पर्यावरण में क्षतिग्रस्त या नष्ट किये गये इकोसिस्टम को संरक्षित व संवर्धित करने हेतु अनुरोध किया गया। सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया।
Leave a Reply