[ Picture Source : https://community.nasscom.in/communities/ai/how-ai-can-help-esg-data-standardization-bfsi ]
पर्यावरणीय (Environmental), सामाजिक (Social) और गवर्नेंस (Governance) अर्थात ‘ईएसजी रिपोर्टिंग’ एक मापदंड है जिसका उपयोग किसी कंपनी के व्यावसायिक कार्यप्रणाली की स्थिरता (Sustainability) को प्रभावी करने वाले मूल गैर-वित्तीय तत्वों के प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। यह व्यावसायिक जोखिमों और अवसरों को मापने का तरीका भी प्रदान करता है। पूंजी बाजारों में कुछ निवेशक कंपनियों का मूल्यांकन करने और निवेश योजनाओं को निर्धारित करने के लिए ईएसजी रिपोर्ट का उपयोग करती हैं। ईएसजी रिपोर्ट में प्रदान किए गए विवरणों से निवेशकों को कंपनियों की पहचान करके निर्णय लेने में सक्षमता प्राप्त होती है। इस रिपोर्टिंग या प्रदत्त विवरणों से कंपनी को अपनी कार्य-प्रणाली में मौजूद अच्छाई व कमी का भी आकलन करने में सहजता होती है एवं मूल्यांकन के आधार पर यदि आवश्यकता हो तो समय रहते सुधार किया जा सकता है।
कंपनी की ‘ईएसजी (ESG) रिपोर्टिंग’ के लिए ‘ग्लोबल रेपोर्टिंग इनिसिएटिव (जीआरआई)’ स्टैंडर्ड एवं सेबी (SEBI) के निर्धारित फ़ारमैट में ‘ईएसजी (ESG) के प्रमुख कारक व संकेतक के बारे में वित्त-वर्ष के अनुसार वृहद डाटा की आवश्यकता होती है। इस डाटा के विश्लेषण व विवेचना के अनुसार कंपनी की Sustainability Report एवं बीआरएसआर तैयार किया जाता है। इसे पब्लिक डोमेन में डाला जाता है तथा इसी डाटा के आधार पर कंपनी की ईएसजी रेटिंग निर्धारित की जाती है। साथ ही, इस रिपोर्ट का एश्योरेंस करना आवश्यक होता है। अत: इसके दृष्टिगत, कंपनी की ईएसजी रिपोर्टिंग’ के लिए डाटा-प्रबंधन करना अति महत्वपूर्ण है। इससे समय के साथ ‘ईएसजी रेटिंग’ में भी सतत सुधार होगा एवं कंपनी की छवि वैश्विक पटल पर अच्छी होगी, जिससे निवेशकों को एनएचपीसी में निवेश करने के बारे में निर्णय लेने में रुचि होगी।
एनएचपीसी द्वारा डाटा प्रबंधन के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। सभी परियोजनाओं/पावर स्टेशनों को डाटा प्रबंधन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया है एवं इंट्रानेट पर ‘बीआरएसआर पोर्टल’ का प्रावधान किया गया है, जिसके माध्यम से सभी परियोजनाओं/पावर स्टेशनों द्वारा निगम मुख्यालय को रिपोर्ट तैयार करने हेतु डाटा जमा किया जाता है। इस दिशा में एनएचपीसी के सतत प्रयास एवं ‘ईएसजी रिपोर्टिंग’ के आधार पर S&P Global द्वारा मार्च 2024 में एनएचपीसी ने ‘ईएसजी रेटिंग’ 48 प्राप्त की है जो पहले नवंबर,2022 में 17 थी।
Leave a Reply