भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान #एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत तथा विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार एनएचपीसी आवासीय परिसर में दिनांक 21 अगस्त 2024 को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर के चौधरी द्वारा अपनी स्वर्गीय माताजी की स्मृति में एक पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात एनएचपीसी के निदेशकगण, कार्यपालक निदेशकगण व अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपनी माताजी की स्मृति में कुल 150 पौधों का रोपण किया गया।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत एनएचपीसी ने 4000 पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा है व अबतक 2210 पौधे एनएचपीसी के विभिन्न स्थानों में रोपित किए जा चुके हैं।
Leave a Reply