उड़ी पावर स्टेशन

उड़ी पावर स्टेशन में उत्साह के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कोविड-19 से संबन्धित भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। पावर स्टेशन के विभिन्न परिसरों में कई प्रकार के फलदार वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा उसके संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता की भावना प्रदर्शित की गई। पावर स्टेशन प्रमुख ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 5 जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस प्रकृति के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित किए जाने वाले सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। चूंकि वर्तमान वर्ष की थीम “पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली” है, अतः प्रकृति के साथ हमारे संबंध को फिर से स्थापित करने के उद्देश्य से फलदार व चिरायु पौधे लगाना आनेवाली पीढ़ी के लिए लाभदायक साबित होगा।

 

उड़ी-II पावर स्टेशन

उड़ी-॥ पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार व निगम मुख्यालय फ़रीदाबाद द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र जारी विभिन्न सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए महाप्रबंधक-(प्रभारी) एवं समस्त अधिकारियों द्वारा कार्यालय सह आवासीय परिसर में पौधरोपण कर के पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न फलों के पौधों का पौधरोपण किया गया।

 

किशनगंगा पावर स्टेशन

पर्यावरणीय धारणीयता में भागीदारी सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ किशनगंगा पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा पावर स्टेशन के कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य के मद्देनजर अनुकूल मानदंडों का अनुसरण करते हुए सीमित अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

सेवा II पावर स्टेशन

कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सेवा-II पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवसका आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम सेवा विहार कॉलोनी में आयोजित किया गया जिसमें सभी विभागाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर वन विभाग के अधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज की।

 

सलाल पावर स्टेशन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सलाल पावर स्टेशन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख द्वारा ज्योतिपुरम में दो आर्गेनिक वेस्ट कंपोस्टिंग मशीन के संचालन का उदघाटन भी हुआ। वर्तमान में सलाल पावर स्टेशन ज्योतिपुरम में अब कुल तीन कंपोस्टिंग मशीन कार्यशील है, जिसमें से एक पहले से ही संचालित की जा रही है। इन मशीनों की कचरा निपटान की रोजाना क्षमता 100 से 400 किलो प्रति मशीन है। मशीनों के माध्यम की ज्योतिपुरम आवासीय कालोनी से निकलने वाले आर्गेनिक कचरे (किचन वेस्ट) के उचित निपटान और उसके सदुपयोग हेतु जैविक खाद तैयार की जाती है, जिसे पुनः खेती बागवानी आदि में प्रयोग किया जाता है। इसके साथ की सभी कार्मिकों व उनके परिवारजनों से अपील की गई कि इन मशीनों के उचित उपयोग हेतु अपने घरों, रसोई आदि से निकलने वाले कचरे को बायोडिग्रेडबल व नॉन बायोडिग्रेडबल के आधार पर अलग-अलग रखकर देने का प्रबंध करें ताकि इन मशीनों को उनके क्षमता के अनुसार इस्तेमाल किया जा सके।

 

दुलहस्ती पावर स्टेशन

पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ कोविड-19 महामारी से संबन्धित सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए दुलहस्ती पावर स्टेशन में विश्व पर्यावरण दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन के हस्ती स्थित पावर हाउस परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फलदार वृक्षों एवं देवदार के पौधे लगाए गए। महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय ने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक रहते इसके संरक्षण के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन करने का आह्वान किया।

 

Kiru Hydro-Electric Project

World Environment Day was celebrated at Kiru Hydro-Electric Project, Kishtwar with full fervor and zeal, reflecting its commitment to protect the Environment.  On this Occasion, a plantation drive was organised at project campus as well as project site, wherein the saplings of Cedrus deodara (Deodar) were planted. This was followed by an online awareness session/ workshop organized by Environment Division for the employees of the Project as well as those of the Construction Company. Sh. Shashi Paul Singh, Sr. Manager (Env.) shared his knowledge with the participants regarding importance of Ecosystems, factors degrading the Ecosystems and the ways to restore the same.