धौलीगंगा पावर स्टेशन
धौलीगंगा पावर स्टेशन में 5 जून 2019 को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधे लगाए गए एवं एनएचपीसी परिवार के बच्चों द्वारा चित्रकारी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देती तस्वीरें बनाई गईं। महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व उसके विकास पर जोर देते हुए अपील जताई कि आस पास पर्यावरण के अनुकूल वृक्षों को लगाना चाहिए और उनका ध्यान भी रखना चाहिए । हरे भरे वृक्ष ही हमारा भविष्य हैं।
कोटलीभेल जलविद्युत परियोजना
कोटलीभेल जलविद्युत परियोजना (उत्तराखंड) में “विश्व पर्यावरण दिवस-2019” के अवसर पर देहरादून में स्थित कार्यालय भवन के प्रांगण में सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर महाप्रबंधक द्वारा संबोधन में कहा गया कि पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के प्रति एनएचपीसी पूर्णतः सजग है, परन्तु, हमें अपनी परियोजनाओं / पावर स्टेशनों के आस-पास पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि पर्यावरण संबंधी मुद्दे पृथ्वी पर मानव जाति के अस्तित्व और उसके समस्त क्रियाकलापों से जुड़ी होने के कारण पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी प्रकार के उपाय, जैसे “वन” व “वन्य प्राणियों” की सुरक्षा, धरती को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पोलिथीन / प्लास्टिक कचरे के अलावा अजैविक कचरे को उचित ठिकाने लगाने, वन्य-संरक्षण इत्यादि की ओर विशेषत: बल दिया जाना चाहिए ।
टनकपुर पावर स्टेशन
टनकपुर पावर स्टेशन मे विश्व पर्यावरण दिवस- 2019 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । टनकपुर पावर स्टेशन में पर्यावरण को संतुलित एवं समृद्ध बनाने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दैनिक क्रिया – कलापों में पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कारकों से सचेष्ट रहने, ऊर्जा का संरक्षण एवं पौधों का रोपण करने के लिए शपथ दिलायी गयी तथा पर्यावरण में विगत कुछ सालों में बढ़ते वायु प्रदूषण से होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गयाI इससे राहत पाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार, मोटरसाइकिल आदि मोटर वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करने एवं पैदल चलने के लिए प्रेरित किया गया जिससे वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फलदार व औषधीय (लीची, कपूर,आड़ू कटहल, नींबू, नीम आदि) पौधौं का रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री मनोज कुमार कुशवाहा, व. प्रबन्धक (पर्यावरण) ने विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और विश्व पर्यावरण दिवस -2019 का थीम –BEAT AIR POLLUTION (वायु प्रदूषण को हराओ) का अनुपालन करते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सभी को अपने क्रिया- कलापों मे प्रदूषण फैलाने वाले कारकों का प्रयोग कम करने का अनुरोध किया।
Leave a Reply