Teesta Low Dam-IV Power Station

World Environment Day 2019 was celebrated at Teesta Low Dam-IV Power Station, Kalijhora. 100 Saplings of Madhulatha, Gandharaj, hibiscus, Rajat Bali, Coconutm Gulmohar, Neem, Mango, and other decorative plants were planted on this occasion.

 

क्षेत्रीय कार्यालय, सिलीगुड़ी

पर्यावरणीय संरक्षण एवं पारिस्थितिकीय संतुलन को बनाए रखने की एनएचपीसी की अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में  क्षेत्रीय कार्यालय, सिलीगुड़ी में दिनांक 05.06.2019 को “विश्व पर्यावरण दिवस 2019” का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों व बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं अन्य प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही साथ अपने आस पास अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर हरियाली उत्पन्न करने एवं वायु को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित रखने का सन्देश भी दिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नारियल, चीकू, आवला, पपीता एवं नींबू आदि के पौधे लगाए गए।