पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण–II (800 MW), नगवाईं के कार्मिकों ने मिलकर काफी उत्साह व सक्रिय भूमिका निभाते हुये विभिन्न परियोजना स्थलों पर वन महोत्सव- 2021 कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया । वन महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों / नागरिक को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है। वन महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, कुल्लू के अधिकारियों ने भी भाग लिया। वन महोत्सव, 2021 का कार्यक्रम कार्यालय परिसर नगवाई, आवासीय परिसर सैंज , बांध आवासीय परिसर, बरशैनी तथा टीबीएम साइट शीलागढ़ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक संख्या मे स्थानीय पौधे जिनमें देवदार, सेब, अखरोट, आड़ू, अमलोक, खुबानी तथा बहूनिया आदि प्रजाति सम्मिलित हैं का पौधारोपण किया गया।
Leave a Reply