मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा कुल्लवी शाल पहनाकर समिति सदस्यों का स्वागत
पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II, नगवाई की 15वीं पर्यावरण निगरानी समिति की बैठक दिनांक 11.06.2019 से 12.06.2019 तक संपन्न हुई। पर्यावरण निगरानी समिति की बैठक मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी), पार्बती –II परियोजना की अध्यक्षता एवं डॉ एस सी कटियार, अपर निदेशक/वैज्ञानिक –ई, क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, देहरादून की उपस्थिति में संचालित हुई। बैठक के दौरान पर्यावरण विभाग के प्रभारी श्री एस एल कपिल, मुख्य महाप्रबंधक ने पर्यावरण प्रबंधन योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से समिति के सदस्यों को बताया। समिति की बैठक में राज्य वन विभाग, जीएचएनपी, राज्य प्रदूषणं नियंत्रण बोर्ड, राज्य मत्स्य विभाग एवं एनजीओ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। डॉ एस सी कटियार एवं समिति के सदस्यों ने परियोजना के जलग्रहण उपचार क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और किए गए पौधारोपण के कार्यों की प्रशंसा की। बैठक के दौरान श्री पी के मलिक, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) द्वारा परियोजना में पर्यावरण संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन के बारे में बताया गया ।
Leave a Reply